बहराइच। नगर मजिस्ट्रेट जय प्रकाश ने बताया कि लाॅकडाउन की अवधि में नगर क्षेत्र बहराइच के 12 इलेक्ट्रिक/इलेक्ट्रानिक्स प्रतिष्ठानों को होम डिलीवरी के लिए अधिकृत किया गया है।
नगर मजिस्ट्रेट श्री प्रकाश ने बताया कि इलेक्ट्रिक/इलेक्ट्रानिक्स प्रतिष्ठानों बालाजी इलेक्ट्रिकª, डिगिहा मो.न. 7355702520, बृजेश इण्टर प्राइजेज, अग्रसेन चैराहा मो.न. 9415061207, एम.एम. हाउस छावनी चैराहा मो.न. 9451785816, रानी इलेक्ट्रानिक्स गोण्डा रोड मो.न. 9984455424, श्रीराम एजेन्सीज कचेहरी रोड मो.न. 9452760000, विनायक इलेक्ट्रिक छावनी मो.न. 8005058200, वायरलेस हाउस पीपल चैराहा मो.न. 9415571424, एस.के. इलेक्ट्रिकल्स, पदमा मार्केट चित्रशाला रोड मो.न. 8299119543, पप्पू इलेक्ट्रिक स्टोर, निकट रोडवेज मो.न. 9415165297, मोना सेल्स कारर्पोरेशन तिलकरोड मो.न. 8858687848, शुभम् इलेक्ट्रिक छावनी बाजार मो.न. 9415121052 व अमित एजेन्सीज, जिला अस्पताल के सामने मो.न. 9415160821 को होम डिलीवरी हेतु अधिकृत किया गया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






