बहराइच। रिसिया के तमाम लोग देश के विभिन्न प्रदेशों में रहकर नौकरी कर रहे हैं। अब सभी श्रमिक पैदल व निजी साधन से गांवों को पहुंच रहे हैं। ऐसे में शेल्टर होम की कमी पड़ रही है। इसको देखते हुए बंगलाचक में इंटर कॉलेज और डिहवा गांव में प्राथमिक विद्यालय को 200 बेड का शेल्टर होम बनाया जाएगा। इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। बेड बनाए जा रहे हैं।
रिसिया के विभिन्न गांवों के लोग देश के दूसरे प्रदेशों में रहकर मजदूरी व अन्य कार्य कर रहे हैं, लेकिन लॉकडाउन के कारण सभी श्रमिक गांवों की ओर रवाना हो रहे हैं। कोई पैदल तो कोई निजी साधन व साइकिल से घर आ रहा है। ऐसे में क्षेत्र में क्वारंटीन सेंटर कम पड़ रहे हैं। इसको देखते हुए प्रशासन ने 200 बेड का शेल्टर होम बनाने के निर्देश दिए हैं। खंड विकास अधिकारी रविशंकर प्रधान ने बताया कि बंगलाचक के गुरुदत्तपुरवा में स्थित बीना देवी इंटर कॉलेज में 150 बेड और डिहवा गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय में 50 बेड का शेल्टर होम बनाया जा रहा है। प्रभारी निरीक्षक पीपी पांडेय ने बताया कि शेल्टर होम का निरीक्षण किया गया है। सेेंटर में बिस्तर लगाए जा रहे हैं। शेल्टर होम तैयार होने के बाद बाहर से आने वाले श्रमिकों को विद्यालय में क्वारंटीन किया जाएगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






