बहराइच। लॉक डाउन की वजह से शहर, कस्बो के कारोबार बंद पड़े है। लोग अपने-अपने घरों में रहकर कोविड 19 को हराने में जुटे है। वही निम्न वर्गों के लिए लॉक डाउन किसी बड़ी आफत से कम नही है जो रोज कमाते रोज खाते थे। सरकार ने भी ऐसे लोगो के लिए हाथ बढ़ाए है वही स्थानीय प्रशासन तमाम स्वयं सेवी संगठन,सत्ता धारी पार्टी भाजपा व समाजवादी पार्टी के लोग भी इनकी सेवा करने में जुटे है। उल्लेखनीय हो कि लॉक डाउन के एक माह बीत जाने के बाद भी भारतीय जनता पार्टी द्वारा राशन सामग्री व लंच पैकेट का वितरण प्रतिदिन किया जा रहा है। भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम करण टेकड़ीवाल बताते है कि लॉक डाउन की वजह से कारोबार पूरी तरह से बन्द है। हम सबकी जिम्मेदारी इस संकट के समय हम सभी एक दूसरे की जरूरतों को पूरा करके कोविड 19 को देश से उखाड़ फेंके। उन्होंने बताया कि केन्द्र व राज्य सरकार के निर्देशानुसार भाजपा ज़रूरतमंदों एवं गरीबो को घर-घर जाकर लंच पैकेट और मोदी किट उपलब्ध करा रही है। जिले में भाजपा कार्यकर्ताओं के सहयोग से आज तक लगभग तीस हजार मोदी किट और लगभग सवा लाख लंच पैकेट का वितरण शारीरिक दूरी का ध्यान रखते हुए किया गया है। उन्होंने आगे बताया कि जिले के 18 सौ कार्यकताओं ने पीएम केअर फण्ड में अपना सहयोग भी दिया है। इसी क्रम में आज राशन वितरण व लंच पैकेट मोहल्ला बशीरगंज में भाजपा नेता सैय्यद जायर नकवी और नॉमित सभासद जय जय अग्रवाल ने दो दर्जन मुस्लिम समाज के लोगो को मोदी किट का वितरण किया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






