अयोध्या : जिन लोंगो ने अप्रैल माह का सरकार द्वारा फ्री में मिल रही गैस नही उठाया है,वह लोग तत्काल फ्री की रिफिल करवा लें अन्यथा उनको आगामी मई का पैसा नही मिलेगा, आज से कुल 6 दिन बचे है इस बीच अपना गैस सिलेंडर बुक करवाकर भरवा ले,अन्यथा जो लोग इस अप्रैल माह का सिलेंडर नही लिया है उन कनेक्शन धारकों को मई माह का पैसा उनके खातों में नही आएगा,मै यह बात बहुत सरल और ग्रामीण भाषा में लिखकर समझा रहा हूं ताकि आसानी से लोग समझ लें,इस कोरोना महामारी के दौरान भारत सरकार द्वारा 3 माह तक उन गरीब परिवारों को फ्री गैस देने की व्यवस्था की गई है,यह उन लोंगो के लिए सुविधा है जो विगत वर्षों में उज्जवला योजना के अंतर्गत कनेक्शन प्राप्त कर चुके है,उन सभी लोंगो के खाते में सरकार द्वारा अप्रैल माह का 800 रूपया आ चुका है,उनमें से अधिकतर लोग खाते से पैसा निकालकर गैस नही भरवा रहे है,वह लोग 6 दिन की बची अवधि के बीच खाते से पैसा निकलवाकर अपने -अपने गैस एजेंसी से सिलेंडर बुक करवा कर भरवा लें,अन्यथा उन लोंगो के खाते में मई और जून माह का पैसा नही आएगा.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






