बहराइच। आज दिनांक 16 अप्रैल 2020 को शिव कुमार सिंह, उचित दर विक्रेता, ग्राम पंचायत चिलवा, विकास खण्ड व तहसील कैसरगंज, थाना कैसरगंज, जनपद-बहराइच द्वारा निर्धारित मात्रा में खाद्यान्न वितरण न किये जाने से सम्बन्धित वीडियो वायरल हुआ था। इस सूचना का संज्ञान होने पर तहसीलदार एवं पूर्ति निरीक्षक, कैसरगंज द्वारा मौके पर जाकर कार्ड धारकों को भारत सरकार की ‘‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना’’ के अन्तर्गत निर्धारित मात्रा में खाद्यान्न का वितरण कराया गया तथा शिव कुमार सिंह, उचित दर विक्रेता द्वारा अनियमितता एवं लापरवाही करने के आधार पर उचित दर विक्रेता के विरूद्ध थाना कैसरगंज में अभियोग भी पंजीकृत कराया गया है। यह जानकारी जिला पूर्ति अधिकारी अनन्त प्रताप ने दी है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






