उत्तर प्रदेश / बहराइच से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार जाकिर हुसैन की रिपोर्ट
बहराइच। थाना कोतवाली नगर में पूरे 1 साल पहले बियर शॉप में मुनीम की गला रेतकर हुई थी हत्या।
आखिर सालो से पड़ी हत्या की गुत्थी को पुलिस अधीक्षक ने अपने अथक प्रयास से सुलझाया।
प्रेम प्रसंग के चलते हुई थी मुनीम आलोक उर्फ सन्दीप की हत्या।
मलंग गांव थाना मल्हीपुर जनपद श्रावस्ती का रहने वाला था मृतक युवक।
गांव के 3 लोग ने बियर शॉप में घुसकर रेता था गला.
पुलिस ने 2 हत्यारो मैनुद्दीन और अमानत को किया गिरफ्तार बाकी 1 हत्यारा वसीम अहमद है फरार
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






