बहराइच। जनपद न्यायाधीश बहराइच ने बताया कि भारत सरकार द्वारा लाॅकडाउन की अवधि को 03 मई 2020 तक बढ़ा देने के कारण जनपद न्यायालय बहराइच में स्थित समस्त न्यायालय, तहसील नानपारा व महसी में संचालित ग्राम न्यायालयों में 15 अप्रैल से 02 मई 2020 तक सुनवाई के लिए वादों की निर्धारित की गईं तिथियाॅ पुनः निर्धारित कर दी गयीं हैं। जनपद न्यायाधीश ने बताया कि वादों की सुनवाई के लिए 15 अप्रैल की अगली तिथि 15 मई, 16 अप्रैल की 16 मई, 17 अप्रैल की 18 मई, 18 अप्रैल की 19 मई, 20 अप्रैल की 20 मई, 21 अप्रैल की 21 मई, 22 अप्रैल की 22 मई, 23 अप्रैल की 26 मई, 24 अप्रैल की 27 मई, 27 अप्रैल की 28 मई, 28 अप्रैल की 29 मई, 29 अप्रैल की 30 मई, 30 अप्रैल की 01 जून, 01 मई की 02 जून तथा 02 मई 2020 की सुनवाई की अगली तिथि 03 जून 2020 होगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






