पीलीभीत। कोरोना संक्रमित 200 संदिग्धों को नेपाल के रास्ते भारत में प्रवेश कराकर कोरोना जैसी महामारी फैलाने की साजिश रची जा रही है। इसका पता लगने के बाद लखनऊ और दिल्ली तक खलबली मच गई है। पश्चिम बंगाल समेत कई इलाकों के बाद अब पीलीभीत में भी हाईअलर्ट घोषित कर दिया गया है। नेपाल सीमा से सटे इलाकों में सुरक्षा इंतजाम और सख्त कर दिए गए हैं। उत्तराखंड और गैर जनपदीय सीमाओं पर भी निगरानी तेज हो गई है। पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी खुद इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं। एसपी अभिषेक दीक्षित ने स्पष्ट आदेश दिए गए हैं कि कोई भी बाहरी व्यक्ति जिले की सीमा में प्रवेश न कर पाए। कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। केंद्र सरकार ने लॉकडाउन 30 अप्रैल तक बढ़ाना लगभग तय कर लिया है। कोरोना संक्रमित मां-बेेटे के सामने के बाद जनपद की तहसील का अमरिया कस्बा हॉटस्पॉट घोषित किया जा चुका है। प्रत्येक व्यक्ति से घर पर ही रहने की अपील की जा रही है। तमाम इंतजाम कर शासन और प्रशासन कोरोना से जंग जीतने की जुगत में है। इसी बीच शासन से एक पत्र मिलने के बाद नेपाल सीमा पर हाईअलर्ट कर दिया है। नेशनल ब्यूरो (एनबी) के एसपी लल्लन सिंह की ओर से भेजे गए इस पत्र में बताया गया है कि परसा (नेपाल) के जगन्नाथपुर गांव का रहने वाला एक शातिर अपराधी, जोकि नकली नोट और हथियरों की तस्करी में चर्चित रहा है, अब नेपाल के रास्ते भारत में कोरोना फैलाने की साजिश रच चुका है। दूसरे देशों से आए करीब 200 लोगों को इसने नेपाल की एक मस्जिद में रखा है। इसमें अधिकांश पाकिस्तानी के लोग हैं। इन्हें भारत-नेपाल सीमा से भारत के अंदर प्रवेश कराने की तैयारी है। पत्र में यह भी बताया गया है कि शरीर के तापमान को नियंत्रित रखने के लिए ये सभी पैरासिटामॉल का इस्तेमाल कर रहे हैं। इनके कोरोना पॉजिटिव होने की संभावना जताई गई है। तराई का पीलीभीत जिला नेपाल और उत्तराखंड सीमा से लगा है। माधोटांडा, संपूर्णानगर और हजारा क्षेत्र के कई गांव नेपाल सीमा पर हैं। अमरिया और न्यूरिया उत्तराखंड सीमा से सटा है। अब इन रास्तों से कोरोना संदिग्धों का प्रवेश न कराया जा सके, इसके लिए शासन से निर्देश मिलते ही जनपद की सीमा पर सतर्कता बढ़ा दी गई। पुलिस और एसएसबी नेपाल सीमा पर मुस्तैद है। पिकेट ड्यूटी भी लगाई गई है। बाहरी लोगों का प्रवेश पूरी तरह रोकने के लिए सख्ती से कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। शासन से सूचना मिलने के बाद समस्त सीओ और थाना प्रभारियों को सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। नेपाल और उत्तराखंड सीमा पर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश हैं। किसी भी बाहरी व्यक्ति को पीलीभीत की सीमा में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। – अभिषेक दीक्षित, एसपी
नदी और जंगल के रास्तों पर भी नजर
गभिया सहराई। एसएसबी के नौजल्हा चौकी के इंस्पेक्टर अंकित कुमार ने बताया कि नेपाल सीमा पर आवागमन पूरी तरह से बंद है। किसी को भी प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। जंगल और नदी के रास्तों पर भी निगरानी बढ़ाई गई है। इसके अलावा कुछ कच्चे रास्ते हैं, उन्हें भी सील कर दिया गया है। ग्रामीणों से भी संपर्क साधकर उन्हें बताया गया है कि नेपाल के रास्ते कोरोना संदिग्धों को प्रवेश कराने की साजिश चल रही है। कोई जानकारी मिलने पर तुरंत एसएसबी या पुलिस से साझा करें। आम नागरिकों से सहयोग की अपील की गई है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






