बहराइच। जिला सेवायोजन अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि मिशन निदेशक/निदेशक, प्रशिक्षण एवं सेवायोजन निदेशालय, उत्तर प्रदेश, लखनऊ द्वारा निर्देश दिये गये हैं कि जनपद में समस्त प्रशिक्षण प्रदाता उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के अंतर्गत स्थापित प्रशिक्षण केन्द्रों में समस्त फैकल्टी/स्टाफ को एवं समस्त नियोजक प्रतिष्ठान के अन्तर्गत समस्त कार्मिकों को स्वयं तथा अपने दोस्त, रिश्तेदार आदि से अधिक से अधिक ‘‘आरोग्य सेतु ऐप’’ को उनके मोबाइल फोन पर इंस्टॉल कराने के लिए प्रेरित किया जाए, जिससे अधिक से अधिक लोग इस ऐप से मिलने वाली महत्वपूर्ण सूचनाओं के माध्यम से कोरोना जैसी महामारी से अपनी सुरक्षा कर सके।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






