बहराइच। डिप्टी कमिश्नर (प्रशासन) वाणिज्य कर विनोद कुमार ने बताया कि कोविड-19 महामारी से उत्पन्न परिस्थितियों में सभी को भोजन उपलब्ध कराना उत्तर प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता के दृष्टिगत वाणिज्य कर विभाग द्वारा होम डिलीवरी सप्लाई मित्र पोर्टल तैयार किया गया है। इस पोर्टल पर प्रदेश के सभी जनपदों में किराना एवं राशन इत्यादि दैनिक उपयोग की वस्तुओं की होम डिलीवरी में संलग्न व्यापारियों एवं डिलीवरी करने वाले व्यक्तियों के नाम, मोबाइल नम्बर, जनपद एवं स्थानीय क्षेत्र से सम्बन्धित सूचना उपलब्ध है। इस पोर्टल पर विभिन्न जनपदों में पका भोजन उपलब्ध कराने वाली स्वयं सेवी संस्थाओं तथा सरकार द्वारा संचालित कम्युनिटी किचेन से सम्बन्धित सूचना भी उपलब्ध है। डिप्टी कमिश्नर श्री कुमार ने यह भी बताया कि वाणिज्य कर विभाग द्वारा होम डिलीवरी सप्लाई मित्र पोर्टल पर होम डिलीवरी कर रहे 9415 व्यापारियों तथा 1218 भोजन वितरण केन्द्रों की सूचना उपलब्ध है। पोर्टल की यह भी विशेषता है कि भोजन वितरण तथा होाम डिलीवरी हेतु इच्छुक व्यक्ति, संस्थाएं एवं व्यापारी ‘‘सप्लाईमित्र डैश यूपी डाट काॅम’’ पोर्टल पर स्वयं ही पंजीकरण कर सकते हैं। पोर्टल को मोबाइल फोन के माध्यम से भी आसानी से संचालित किया जा सकता है। श्री कुमार ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों तक इस सुविधा की जानकारी पहुॅचाने के लिए ‘‘होम डिलीवरी सप्लाई मित्र’’ तथा ‘‘अन्नपूर्णा’’ नाम से 02 फेसबुक पेज भी तैयार किये गये हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






