बहराइच: क्रोना वायरस को लेकर सरकार ने जो लॉक डाउन किया उससे ग्रामीण लोग तो परेशान हैं ही लेकिन महंगाई बहुत बड़ी परेशानी बनती जा रही हैं। ग्रामीण इलाकों में जो दुकानें हैं जिससे लोग अपनी आवश्यक चीजों की पूर्ति करते हैं अब यह दुकानदार पूरी तरीके से मुनाफाखोरी पर उतर आए। जिससे ग्रामीण इलाकों में परेशानियां बढ़ती जा रही हैं।
जो पार्ले का पैकेट ₹2 का मिलता था अब वह ₹3 का मिलता है। जो पान ₹1 में चार पाते मिलते थे अब वही पान ₹20 का एक मिलता है। जो विस्केट का पैकेट पांच रुपये का मिलता था अब वही आठ का मिलता है सरकार को जल्द ही इस महंगाई पर काबू नहीं किया गया तो ग्रामीण इलाकों के लोगों की परेशानिया बढ जायेगी
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






