बहराइच एक ओर लोग कोरोना वायरस से जूझ रहे है। दूसरी ओर चोर चोरी करने मे जुट गये हैं। रुपईडीहा थाना क्षेत्र के ग्राम पन्डितपुरवा में बीती रात चोर ने घर के पीछे की दीवार फादकर घर मे घुम गये। घर मे रखी लाखों रुपए के जेवर व हजारों रुपये नकदी व तीन सेट मोबाइल लेकर फरार हो गये।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत माधौपुर निदौना के उप ग्राम पन्डितपुरवा गांव निवासी जगदीश प्रसाद शर्मा पुत्र गरीबी प्रसाद शर्मा बीती रात अपने परिवार के साथ खाना पीना खाकर लगभग 12:30 बजे सो गए। तभी चोरों ने मौका पाकर घर के पीछे की दीवाल फादकर घर में घुस गए और घर में बक्से में रखा 04 सोने के जेवर, दो जोड़ा पायल चांदी के, 04 सिक्के चांदी, 03 नाक की कील सोने, व एक अदद दुर्गा की मूर्ति चांदी की तथा लगभग 48000 हजार नगदी, और तीन सेट मोबाइल उठा ले जाने में सफल रहे। सुबह उठकर जब गृह स्वामी की पत्नी मायादेवी शर्मा ने जब कमरे मे गयीं तो देखा की बक्से मे रखा सारा सामान बिखरा पड़ा हैं। और उसमें रखा जेवर व रुपया गायब हैं। देखते ही देखते गाँव के काभी लोग जमा हो गये। इसकी सूचना तुरंत रुपईडीहा पुलिस को दी गयीं। सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पहुंचकर घटना की जांच शुरू कर दिया है। इस सम्बंध मे गृहस्वामी ने रुपईडीहा थाने मे प्रार्थना पत्र दिया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






