बहराइच। जिलाधिकारी शम्भु कुमार व पुलिस अधीक्षक डाॅ. विपिन कुमार मिश्र ने विकास खण्ड बलहा अन्तर्गत ग्राम गुरगुट्टा स्थित राजकीय बालिका इण्टर कालेज में संचालित शेलटर होम का निरीक्षण कर साफ-सफाई व अन्य व्यवस्थाओं का जायज़ा लेते हुए संतोष व्यक्त किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिया कि कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के दृष्टिगत रह रहे लोगों से सोशल डिस्टेन्सिंग का अनुपालन सुनिश्चित कराते हुए हैण्डवाश पर भी विशेष ध्यान दिया जाये। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी नानपारा राम आसरे वर्मा, पुलिस क्षेत्राधिकारी नानपारा अरूण चन्द, खण्ड विकास अधिकारी सुभाष चन्द सरोज सहित अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






