बहराइच: कोरोना वायरस को प्रभारी रोकथाम के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी बहराइच के सभागार जिला अधिकारी के अध्यक्षता में में बैठक की गई बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.सुरेश कुमार सिंह ने बताया कि ब्लॉक स्तरीय रैपिड रिस्पांस टीम गठित की डॉ सिंह ने बताया जिला के जो दो संदिग्ध मरीजों के नमूने जांच हेतु के. जि. एम. सी. भेजे गए थे जांच में दोनों नमूने नेगेटिव पाए गए
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि भीड़भाड़ वाले स्थानों स्प्रे कराएं तथा यात्री वाहनों को विसंक्रमित कराए जाने कि कार्यवाही की जाए जिला अधिकारी श्री कुमार ने ग्राम स्तर पर ग्राम प्रधान आशा
आंगनवाड़ी को भी निर्देश दिया कि विदेश से आए हुए व्यक्तियों की विशेष निगरानी रखी जाए ऐसे व्यक्ति अगर इधर-उधर घूमते हुए नजर आए तू करोना वायरस नियंत्रण कक्ष को फोन करें 052522417 वा मोबाइल नंबर 9369842855 तत्काल सूचना दें
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






