फैजाबाद सांसद लल्लू सिंह ने लोकसभा के शून्यकाल में विषय रखकर अयोध्या एवं आस-पास के जिलों में गरीबों, मजदूरों, किसानों, व्यापारियों, महिलाओं को भ्रमित कर व लालच देकर धन दुगुना करने के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाली पोंजी व चिटफंड कंपनियों जैसे ऐनी बुलियन एंड इंडस्ट्रीज प्रा• लि•, शिवा ग्रुप कुचेरा उपनाम एसएसजी ग्रुप बनारस, आदित्य ट्रेडर्स, आर के ट्रेडर्स, स्वास्तिक प्रा• लि•, माँ मीडिया हाउस, विन वेव्स मथुरा, रियल इंडिया ग्रुप मिल्कीपुर बाजार, माँ वैष्णो ट्रेडर्स, अवध एग्रो, श्रीराम बुलियंस, एलवीआरवाई बेनिफिट लि•, हनी डेल निधि लि•, शंकर गोपालन, आई विजयन इंडिया क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लि•, सांई सिटी इंफ़्रा प्रोजेक्ट प्रा• लि•, एलएमवीआईएल, मलोविनी निधि क्रेडिट लि• सहित कई अन्य कंपनियों के खिलाफ सीबीआई द्वारा जांच कराने की मांग प्रस्तुत किया। * *सांसद ने कहा कि इन कंपनियों के मालिकों ने लखनऊ, बनारस, दिल्ली एवं अन्य कई बड़े शहरों में इस पैसे को अलग-अलग व्यवसाय में लगा रखा है। सरकार से माँग करते हुए उक्त सभी कंपनियों की जांच सीबीआई के माध्यम से करा कर इसमें शामिल सभी लोगों की संपत्ति जप्त कर पीड़ित शोषित जनता का पैसा वापस दिलाकर ठगी का शिकार लोगों को न्याय दिलाया जाए। *
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






