अयोध्या : हर्ष फायरिंग के दौरान 10 वर्षीय बालक शिवम पुत्र कमलेश तिवारी निवासी धौरहरा की मौत, 2 लोग घायल, घायलों को जिला अस्पताल में चल रहा है इलाज, थाना रौनाही के रामनगर धौरहरा की घटना, गांव में बहूभोज समारोह के दौरान हुई हर्ष फायरिंग में घटी घटना,गांव निवासी शिवगुलाम तिवारी के घर था मांगलिक कार्यक्रम, घटना को लेकर पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी.सीओ सदर डॉ. धर्मेंद्र यादव ने बताया हर्ष फायरिंग करने वाला युवक संदीप सिंह निवासी जिला प्रतापगढ़ गिरफ्तार.खाना पकाने वाले कैटर्स का सहयोगी 21 वर्षीय अजय निषाद पुत्र रामचेत निषाद व ग्राम कपासी निवासी शिवमंगल तिवारी का पुत्र 18 वर्षीय राहुल सहित 2 लोग घायल!
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






