बलरामपुर : में ठाकुरजोत शिवपुरा विद्युत सब स्टेशन न चालू होने से तराई के लगभग सौ गांवों लो वोल्टेज की समस्या बनी हुई है। जिम्मेदार अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों पर उपेक्षा का आरोप क्षेत्रवासियों ने लगाया है।
ब्लाक हर्रैया सतघरवा के ठाकुरजोत में वर्ष 1999 में विद्युत सब स्टेशन की आधारशिला तत्कालीन ऊर्जा मंत्री ने रखी थी। किन्ही कारणों से विद्युत सब स्टेशन पूर्ण नहीं हो सका। अधूरे विद्युत सब स्टेशन को पूर्ण कराने की किसी भी जनप्रतिनिधि व प्रशासन के लोगों ने कोई अमल नहीं किया। समाजसेवी रामबचन वर्मा ने कहा कि तराई के प्रमुख समस्याओं पर जनप्रतिनिधि गंभीर नजर नहीं आ रहे हैं। तराई की लगभग सभी सड़कें बदहाल हैं सड़क मरम्मत के नाम पर महज खानापूर्ति किया जाता है। केरवनिया निवासी आशीष सिंह ने कहा कि तराई में तीन लाख से अधिक की आबादी है पर एक भी महिला चिकित्सालय क्षेत्र में नहीं है। क्षेत्र में लो वोल्टेज व बिजली कटौती की समस्या बराबर बनी हुई है। चुनाव के दौरान नेताओं ने वायदा तो किया था लेकिन एक भी विकास कार्य होते नहीं दिख रहे हैं। शिवानगर के प्रधान मोहम्मद उमर शाह ने कहा कि विद्युत सब स्टेशन ठाकुरजोत से बिजली संचालन न होने से महंगे उपकरण व तार को चोर उठा ले गए। इस संबंध में विद्युत वितरण खंड के अधिशासी अभियंता ने बताया कि जांच कराकर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






