बलरामपुर :में भारतीय विद्यालय इंटर कालेज उतरौला में गुरुवार को प्रोजेक्ट निर्णय के तहत कैरियर काउंसलिंग का आयोजन किया गया। एसडीएम अरुण कुमार गौड़ ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
एसडीएम ने बताया कि अगर आगे बढ़ना है तो विद्यार्थियों को पठन-पाठन में तेजी लानी होगी। जिससे वह अपने कैरियर के बारे में सही दिशा में निर्णय ले सकें। एसेसमेंट सर्वे में सहयोग करने छात्रों को एसडीएम व कोतवाल ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। कोतवाल ने कहा कि पिरामल फाउंडेशन लगातार जिले में कई कार्यक्रमों के तहत बच्चों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित कर रहा है। उन्होंने पिरामल फाउंडेशन के पुलकित कुकरेजा के प्रोजेक्ट निर्णय की सराहना करते हुए उन्हें आगे बढ़ने की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर श्रव्य तिवारी, प्रज्ञा राय, कालेज के प्रधानाचार्य केके सरोज सहित तमाम शिक्षक व बच्चे मौजूद थे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






