श्रावस्ती : में यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट की परीक्षा 18 फरवरी से शुरू हो रही है। जिले में इस बार 29 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें करीब 16 हजार परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा केंद्रों में वायस रिकार्डर युक्त सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था के साथ ही इस बार संपूर्ण परीक्षा की वेबकास्टिंग कराए जाने की पहल की गई है। सभी परीक्षा केन्द्रों को मुख्यालय पर बनाए गए कंट्रोल रूम से तथा कंट्रोल रूम को लखनऊ से जोड़ा गया है। जहां बैठ कर परीक्षा केन्द्रों के सभी कक्षों की लाइव निगरानी होगी।
सरकार ने इस बार की यूपी बोर्ड परीक्षा में सभी केंद्रों की वेबकास्टिंग कराने का फैसला लिया हैं। जिसे प्रभावी रूप से लागू भी कर दिया गया है। ऐसे में परीक्षा केन्द्रों की वेबकास्टिंग कर नकल जैसी संभावनाओं को समाप्त कर दिया गया। यूपी बोर्ड परीक्षा में अब वेबकास्टिंग के जरिए सभी केन्द्र लाइव होंगे और कंट्रोल रूम में बैठकर आनलाइन निगरानी की जाएगी। इसके लिए कलेक्ट्रेट में एक कंट्रोल रूम बनाया गया है। कंट्रोल रूम से इंटरनेट की मदद से सभी केंद्रों को जोड़ दिया गया और यहीं बैठकर केन्द्रों की लाइव निगरानी की जाएगी। परीक्षा केन्द्रों की वेबकास्टिंग के बाद केंद्रों को आनलाइन देखा जा सकेगा,जिसमें संवेदनशील और अति संवेदनशील स्कूलों पर विभाग की ओर से खासतौर पर नजर रखा जाएगा।
वेबकास्टिंग में नेटवर्क बनेगा बाधा-
यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा में इस बार वेबकास्टिंग की पहल की गई है। जिसके लिए उन्हीं स्कूलों को केन्द्र बनाया गया है, जहां सीसीटीवी कैमरे व वाइस रिकार्डर लगे हुए हैं। इसमें नेटवर्क की समस्या बाधा बन सकती है। लेकिन विभागीय दावा है कि नेटवर्क उपलब्ध कराने की भी व्यवस्था की जा रही है।
सीसीटीवी से शुरू हुई थी निगरानी-
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट की 2018 की परीक्षा से केन्द्रों की निगरानी सीसीटीवी से शुरू हुई थी। इसके बाद 2019 में सीसीटीवी के साथ ही वायस रिकार्डर भी लगवाया गया। जिससे कोई बोल कर भी नकल ना करा सकें। लेकिन अब वर्ष 2020 की परीक्षा में नकल की संभावना को पूरी तरह से समाप्त करने के लिए केन्द्रों की वेबकास्टिंग कराई जा रही है।
जिला विद्यालय निरीक्षक चन्द्रपाल ने बताया कि पहली बार परीक्षा केन्द्रों की वेबकास्टिंग कराई जाएगी। जिसके लिए सभी स्कूलों में सीसीटीवी, वायस रिकार्डर व राउटर की व्यवस्था देख ली गई है। ग्रामीण क्षेत्रों में नेटवर्किंग की समस्या कहीं- कहीं मिल रही थी। लेकिन उसे दूर कर लिया गया है। सभी परीक्षा केंद्रों की वेबकास्टिंग रिपोर्ट ठीक है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






