बहराइच जिले : में मेडिकल कॉलेज के पीआईसीयू वार्ड में वेंटीलेटर के तीन मॉनिटर खराब हैं। इससे वार्ड में पीआईसीयू का संचालन करने में परेशानी हो रही है। यह मॉनिटर लगभग एक हफ्ते से खराब हैं, लेकिन कर्मचारियों की सूचना के बाद भी अभी तक मॉनिटरों को सही नहीं कराया गया है। इससे वेंटीलेटर के संचालन में दिक्कतें हो रही हैं। मरीजों की सेहत में हो रहे सुधार का आकलन करने में भी चिकित्सकों व कर्मचारियों को परेशानी हो रही है।
मेडिकल कॉलेज के चिल्ड्रेन वार्ड के पीआईसीयू में वेंटीलेटर के लिए 10 मॉनिटर स्थापित है। वेंटीलेटर के तीन मॉनिटर एक हफ्ते से खराब हैं, जिससे वेंटीलेटर के संचालन में कर्मचारियों को परेशानी हो रही है। पीआईसीयू के कर्मचारियों ने तीन मॉनिटर खराब होने की सूचना सीएमएस व प्राचार्य को दी, लेकिन अभी तक इन्हें दुरुस्त नहीं कराया जा सका है। इससे वेंटीलेटर के संचालन में काफी परेशानी हो रही है।
मालूम हो कि चिल्ड्रेन वार्ड के वेंटीलेटर पर गंभीर रोगों से ग्रसित मासूम रोगी भर्ती किए जाते हैं। इनमें तेज पल्स चलने, तेज बुखार, डायरिया समेत अन्य बीमारियों के रोगी भर्ती किए जाते हैं। इस मामले में पीआईसीयू के चिकित्सक डॉ. सोमनाथ मौर्य ने बताया कि एक हफ्ते से मॉनिटर खराब हैं। इसकी लिखित शिकायत सीएमएस व मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य से कर दी गई है।
पीआईसीयू के वेंटीलेटर में लगे मॉनिटर खराब हो गए हैं। इसकी जानकारी मिली है। कार्यदायी संस्था को खराब मॉनिटर ठीक कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं। जल्द ही समस्या को दूर कर लिया जाएगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






