बहराइच जिले :में गांव के मजरा बावन कुटिया में खसरा फैल गया है। गांव में खसरे की चपेट में आकर मासूम और बड़े समेत 20 लोग बीमार हैं। सीएमओ के निर्देश पर गुरुवार को सीएचसी के चिकित्सकों की टीम गांव पहुंची। चिकित्सकों ने गांव में 42 मरीजोें की जांच कर दवा दी। साथ ही ग्रामीणों को बीमारियों से बचाव के टिप्स बताए।
जरवल विकास खंड अंतर्गत ग्राम पंचायत तपेसिपाह के मजरा बावन कुटिया में खसरा फैला हुआ है। खसरे की चपेट में आकर गांव निवासी सोनू (12), गोविंद (10), अरविंद (5), अंकित (8), विकास (13), रिंकू (11), सुनील (12), अखिलेश (11), जगतराम (35), सुनील कुमार (13), पूजा (13), उर्मिर्ला देवी (35), काजल (2) और संदीप (7) समेत 20 से अधिक लोग बीमार हैँ।
इसकी जानकारी सीएमओ डॉ. सुरेश सिंह को हुई। सीएमओ के निर्देश पर गुरुवार को सीएचसी मुस्तफाबाद के अधीक्षक डॉ. निखिल सिंह ने डॉ. अनुराग अवस्थी, किरण देवी, शिवकुमार, सन्नू सिंह, संगिनी, राखी देवी, आशा विमला कुमारी के साथ टीम गांव पहुंची। टीम के सदस्यों ने गांव के 42 लोगों की जांच कर दवा दी। साथ ही लोगों को खसरे से बचाव के टिप्स सुझाए। लोगों को अपने आसपास स्वच्छता अपनाने पर बल दिया। बीमारी होने पर चिकित्सकों को सूचना देने की बात कही।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






