बहराइच जिले : में खैरीघाट के रायगंज गांव के पास में बुधवार की दोपहर एक घर से आग भड़क उठी। दोपहर के समय घर के अंदर सो रहे एक मासूम की जलकर मौत हो गई। वहीं नौ घर अग्निकांड में राख हो गए। पूरे गांव में कोहराम मच गया। सूचना पाकर पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई। ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया। अग्निकांड में पांच लाख के सामान का नुकसान होने का अनुमान है। पुलिस ने मासूम का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
खैरीघाट थाना अंतर्गत रायगंज गांव निवासी छत्तर पाल पुत्र अवधराम के मकान में बुधवार की दोपहर अज्ञात कारणों से आग धधक उठी। तेज हवा के चलने के कारण आग ने गांव निवासी बुद्धी, पल्लन, बुधई, धर्मेंद्र, इंद्रजीत, फुलवासा, जवाहर लाल, प्रदीप और रमेश के मकान को भी अपने आगोश में ले लिया।
लपटें उठती देख गांव के लोगों ने आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया।
छत्तरपाल का सात वर्षीय पुत्र पुन्नू उर्फ सम्मारी घर में सो रहा था। आग बुझाने और हड़कंप के चलते परिवार के लोग उसे बाहर निकालना भूल गए जिससे आग में जलकर मासूम की मौत हो गई।
सूचना पाकर पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई। ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया। इसके बाद मासूम के शव को घर से बाहर निकाला गया। शव बाहर निकाले जाने के बाद परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल था।
प्रभारी निरीक्षक अरुण द्विवेदी ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अग्निकांड में करीब पांच लाख रुपये के सामान का नुकसान हुआ है।
नानपारा के उपजिलाधिकारी रामआसरे वर्मा ने बताया कि रायगंज गांव में हुए अग्निकांड से नुकसान का आकलन किए जाने के लिए तहसील कर्मियों को मौके पर भेजा गया है। कोटेदार की मदद से ग्रामीणों को राशन का वितरण कराया जा रहा है। रिपोर्ट मिलने के बाद अहेतुक सहायता भी उपलब्ध करायी जाएगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






