उत्तर प्रदेश / बहराइच से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार शबनम सिद्दीकी की रिपोर्ट
बहराइच जिले : में शहर के हुजूरपुर रोड स्थित गोनार्द लॉन में गुरुवार से आठ दिवसीय श्रीराम कथा की शुरुआत होगी। आयोजक विजयानंद जी महराज व आर्या संत वरुणदास जी महराज ने बताया कि छह फरवरी से 13 फरवरी तक रामजन्म भूमि न्यास के उपाध्यक्ष डॉ.रामविलास वेदान्ती जी महराज कथा का प्रवचन करेंगे। रामजन्म भूमि निर्माण के लिए यज्ञानुष्ठान भी किया जाएगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






