बहराइच जिले : में मंडल रेल प्रबंधक मोनिका अग्निहोत्री स्पेशल ट्रेन से मैलानी -नानपारा के बीच के स्टेशनों कानिरीक्षण करते हुए मंगलवार देर शाम स्पेशल ट्रेन से नानपारा पहुंची। नानपारा में सफाई व्यवस्था चाक चौबंद की गई। शाम से ही रेल कर्मचारी अपने अधिकारी के आने का इंतजार करते रहे। रात 8 बजे डीआरएम नानपारा पहुंची। नानपारा -मैलानी रेल प्रखंड पर ट्रेनों का संचालन बंद करने के विरोध में नानपारा वासियोंं ने डीआरएम को 7 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। रेल यात्री संघ के पूर्व अध्यक्ष प्रदीप शर्मा, पवन तुलस्यान, सैयद मंजुरूल हसन, सुरेश शाह आदि भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।
नानपारा -मैलानी ट्रेन बंद करने के अदालत के आदेश के बारे में लोगों ने डीआरएम से वार्ता की। लोगों ने कहा कि नानपारा- मैलानी प्रखंड पर ट्रेनों का संचालन न बंद किया जाय। इस क्षेत्र से हजारों की संख्या में यात्री रोजी रोटी कमाने दिल्ली, पंजाब, उत्तराखंड, हरियाणा जाते हैं। स्टेशन परामर्श दात्री समिति मंडलीय रेल उपयोग कर्ता समिति, क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता समिति में दैनिक रेल यात्री संघ का प्रतिनिधित्व देने की आवश्यकता है। जागरूक नागरिकों ने सुझाव दिया कि नानपारा मैलानी रेल खण्ड मिहींपुरवा से निघासन तिकोनिया सड़क के किनारे से जंगल के रास्ते को छोड़कर रेल लाइन बिछाई जा सकती है। इस रूट पर रोडवेज बसों, प्राइवेट साधनों का अभाव रहता है। बड़ी लाइन बन जाने से रेल की आमदनी बढ़ेगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






