बहराइच जिले :में गड़रियनपुरवा गांव में मंगलवार को दोपहर एक ग्रामीण के मकान में अज्ञात कारणों से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने तीन और ग्रामीणों के मकानों को चपेट में ले लिया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से जब तक आग पर काबू पाया, तब चारों मकान व उनमें रखा सारा सामान जल कर राख हो गया। आग से पांच लाख से अधिक की संपत्ति का नुकसान हुआ है। घटना की सूचना तहसील कार्यालय में दे दी गई है।
फखरपुर विकास खंड की ग्राम पंचायत खालिदपुर के मजरा गड़रियनपुरवा निवासी समयदीन पुत्र रमई के मकान में दोपहर में अज्ञात कारणों से अचानक आग लग गई। इस पर परिवारीजनों ने घर से बाहर निकलते हुए शोर मचाया। देखते ही देखते आग ने पड़ोसी रामसूरत, केदारनाथ और राजकुमार के मकान को भी आगोश में ले लिया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर डायल 112 की पुलिस टीम मौके पर पहुंची।
सिपाही मिथिलेश वर्मा ने ग्रामीणों की मदद से आग बुझाने के लिए पानी डाला। कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने ग्रामीणों के साथ मिल कर आग पर काबू पाया। मगर तक चारों मकानों में रखे कपड़ा, बर्तन, अनाज, साइकिल समेत अन्य सामान जल गया। ग्रामीणों के मुताबिक अग्निकांड में लगभग पांच लाख की संपत्ति का नुकसान हुआ है। आग लगने की सूचना पुलिस और ग्रामीणों ने तहसील को दी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






