बहराइच जिले : में स्टेशनरी व नेपाल पुस्तक व्यवसाई संघ ने पढ़ने की संस्कृति समाप्त होने पर चिंता जताई है। इन लोगों ने कहा कि कम्प्यूटर के कारण विद्यार्थी इसी से जुड़ रहे हैं। किसी भी प्रश्न का उत्तर वे कम्प्यूटर मे खोजने लगे हैं। प्रविधि के विकास के साथ- साथ पढ़ने की आदत समाप्त होती जा रही है। प्रविधि का विकास तो ठीक है, परन्तु पढ़ने की आदत नहीं छूटनी चाहिए।
नेपाल ही नहीं भारत के विद्यार्थियों में भी यही आदत पड़ती जा रही है। नेपाल पुस्तक व्यवसाई महासंघ की बांके शाखा के अध्यक्ष शालिक सुवेदी की अध्यक्षता मे इस कार्यक्रम में 170 विद्यार्थियों को बांके के खजुरा गांव सभा में स्थित विद्यालय में पुस्तकें बांटी गईं। संघ के सचिव प्रदीप सापकोटा ने बताया कि यह पुस्तकें पढ़ने योग्य हैं व खेलकूद के उपयोग में भी आने वाली हैं। सोमवार को पुस्तक दिवस मनाया गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






