उत्तर प्रदेश / बहराइच से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार शबनम सिद्दीकी की रिपोर्ट
गोंडा : में तीन दिन बैंक हड़ताल के कारण मंगलवार को खाताधारकों की खासी भीड़ रही। कुछ लाइन में लगे रहे और कुछ बैरंग लौट गए। पासबुक की पोस्टिंग काउंटर पर कर्मचारी नदारद रहे।
बैंक कर्मचारियों के हड़ताल के बाद भारतीय स्टेट बैंक में मंगलवार को खाताधारकों की सभी काउंटरों पर भीड़ मौजूद रही। निकासी के लिए एक ही था, जिसमें आम खाताधारक व पेंशनर लाइन में लगे हुए थे। महीने की शुरुआत के कारण पेंशनरों को बहुत मशक्कत करनी पड़ी।
बिजली विभाग के कर्मचारी घंटों लाइन में सरकारी पैसा जमा करने के लिए खड़े रहे लेकिन पैसा जमा न होने से वापस लौट गए। कर्मचारियों ने कहा भीड़ बहुत है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






