बहराइच जिले : में शहर के एक प्रतिष्ठित स्कूल में छात्रा से हुई अभद्रता का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। संगठन के लोग सड़क पर उतर कर शिक्षा के मंदिर पर लगे दाग के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं। सोमवार को एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने तहसील सदर परिसर में स्कूल के खिलाफ प्रदर्शन कर नारेबाजी की। इस दौरान आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर स्कूल के शिक्षक के खिलाफ जांच कर कार्रवाई करने की मांग की।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विभाग संयोजक रजत सिंह रैकवार ने कहा कि कॉलेज शिक्षा का मंदिर होता है। छात्र-छात्राएं आकर अपना भविष्य तय करते हैं। शिष्य व गुरु की परंपरा को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का कर्तव्य निभाते है, लेकिन कॉलेज में शिक्षक की ओर से छात्राओं के साथ अभद्रता करना गुरु व शिष्य की परंपरा को ठेस पहुंचाने का कार्य करती है। कॉलेज प्रशासन ने इस विषय पर अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है।
प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शुभम श्रीवास्तव ने कहा कि शिक्षा के मंदिर में ऐसी घटना निंदनीय है। इस मौके पर हरिओम शर्मा, सूर्य त्रिपाठी, मनीष सिंह, अमरीश, शिवम मिश्रा, राहुल, संदीप गुप्ता, आकाश सिंह, महेंद्र, राहुल चौधरी, रविकांत, अभिनव मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






