गोण्डा जिले : में पंचायत उपचुनाव के तहत सोमवार को सुबह आठ बजे से चुनाव वाले क्षेत्रों में मतदान शुरू हो गया है। उप चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने सभी चुनाव क्षेत्रों में सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए हैं। डीएम ने बताया कि सुबह आठ बजे से मतद शुरू हो गया है। पंचायत चुनाव में बैलेट पेपर के जरिए वोट डाले जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि जिले की 5 ग्राम पंचायतों में उपचुनाव हो रहा है। जिनमें 4 ग्राम पंचायतें करनैलगंज की गुमदहा, कटरा बाजार की मथुरा, वजीरगंज की नौबस्ता और इटियाथोक की सिधवापुर ग्राम पंचायत शामिल हैं। पोलिंग पार्टियों ने रविवार शाम ही मतदान केंद्रों पर मोर्चा संभाल लिया था। इसके साथ ही विकासखंड नवाबगंज की ग्राम पंचायत बहादुरा में 5 वर्ष के लिए नया चुनाव हो रहा है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






