श्रावस्ती :में रविवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय सभागार में पुलिस परामर्श केन्द्र की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें 12 फाइलों की सुनवाई के लिए प्राप्त हुई। इसमें से छह बिछड़े दम्पति एक साथ रहने को राजी हो गए। एएसपी ने सभी दम्पतियों को हंसी खुशी परिवार परामर्श केन्द्र से विदा किया।
एएसपी बीसी दूबे की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में कुल 12 मामले निस्तारण के लिए आए जिसमें छह मामलों का निस्तारण परामर्श केन्द्र के सदस्यों ने किया। इससे उनका वैवाहिक जीवन टूटने से बच गया। श्री दूबे ने कहा कि पारिवारिक वादों को निपटाने के लिए परिवार परामर्श केन्द्र चलाया जा रहा है। जो अपने काम में सार्थक साबित हो रहा है। हर सप्ताह मामलों की सुनवायी होती है और उसका निस्तारण होता है। अब तक परिवार परमर्श केन्द्र में मामले के निस्तारण से 56 परिवार टूटने से बचाए गए हैं। इस मौके पर विभाकर शुक्ला, गुलशन जहां, दिनेश पटेल, दीनानाथ गुप्ता, हरीश चंद्र गुप्ता उर्फ मिठाई लाल, इन्दू सिंह आदि मौजूद रहीं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






