श्रावस्ती : में शनिवार की शाम जमुनहा से बहराइच जा रही प्राइवेट बस का गड्डेयुक्त सड़क में फंसकर अगला पट्टा व पहिया टूट गया जिससे यात्रियों में हड़कम्प मच गया, किन्तु यात्री किसी प्रकार बाल-बाल बच गये।
जमुनहा-बहराइच मार्ग पर शनिवार की शाम को यात्रियों से भरी प्राइवेट बस जमुनहा से बहराइच जा रही थी। मल्हीपुर स्थित जमुनहा तहसील के थोड़ा आगे निकलने पर अचानक बस गड्डे मे फंस गई जिससे उसका अगला दाहिना पट्टा टूट गया जिससे अगला पहिया भी टूटकर बाहर निकल गया। अचानक पहिया टूट जाने से बस लड़खड़ा कर इधर-उधर भागने लगी। बस चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए किसी प्रकार बस को नियंत्रित किया। बस के रुकते ही यात्री बस से उतर गये। तब सभी के जान में जान आयी। बता दें कि मार्ग बेहद जर्जर व दयनीय हालत में है। इससे पूर्व में भी कई बार बस व अन्य वाहन दुर्घटना का शिकार हो चुके हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






