उत्तर प्रदेश / बहराइच से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार शबनम सिद्दीकी की रिपोर्ट
श्रावस्ती : में नकब लगाकर जेवरात आदि की चोरी होने की बात तो सभी ने सुनी होगी लेकिन नकब लगाकर बकरियों की चोरी होना लोगों के लिए ताज्जुब की बात है। ऐसा ही एक चोरी की वारदात इकौना थाना क्षेत्र के ग्राम भटपुरवा कला में हुई है जहां मवेशी चोरों ने दीवाल में नकब लगाकर अंदर बंधी 15 बकरियों को पार कर दिया। मामला शनिवार रात का है जहां मवेशी चोरों ने गांव के शब्बीर अहमद के घर में नकब लगाकर अंदर घुस गए और बरामदे में बंधे आठ बकरे व सात बकरियों सहित कुल 15 मवेशियों को उठा ले गए। सुबह जब परिजन सो कर उठे तो वे स्तब्ध रह गए। दीवाल में सेंध कटा हुआ था और सभी मवेशी गायब थे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






