बलरामपुर : में शनिवार को सदर ब्लाक के स्वर्ण जयंती सभागार में ईट राइट इंडिया मूवमेंट के तहत संगोष्ठी व पोषण प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। अभियान के तहत 2022 तक देश के सबसे निचले पायदान पर बैठे व्यक्ति को स्वास्थ्य, सामाजिक सुरक्षा व पोषण युक्त आहार देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया।
बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग देहात परियोजना की ओर से आयोजित ईट राइट इंडिया मूवमेंट संगोष्ठी का शुभारम्भ बीडीओ राजेश कुमार ने किया। राजेश कुमार ने लगाए गए स्टाल पर जाकर पौष्टिक आहार की जानकारी ली। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा पोषण मिशन में किए जा रहे कार्यों की सराहना की। यूनिसेफ की डीएमसी शिखा श्रीवास्तव ने बताया कि आंगबाड़ी कार्यकत्रियां, आशा व एएनएम जानकारी देकर थोड़े से प्रयास से कम वजन वाले बच्चों की जान बचा सकती हैं। सीएचसी जोकहिया के चिकित्सक डा. जगमोहन ने कहा कि गांव में टीकाकरण न करवाने वाले प्रतिरोधी परिवारों को ग्राम प्रधान व कोटेदार की मदद से समझाकर टीकाकरण करवाया जा सकता है। डा. इशरत अहमद ने बताया कि बच्चों को कुपोषण से बचाने के लिए मां के दूध के साथ ऊपरी आहार की भी महत्वपूर्ण भूमिका है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






