बहराइच जिले : में लखनऊ में ट्रैफिक पुलिस में तैनात सिपाही तीन दिन पूर्व घर आया था। यहां पर शुक्रवार देर रात हार्ट अटैक पड़ने से सिपाही की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। इसके बाद 10 पुलिसकर्मियों की टीम ने मृतक सिपाही को सलामी दी। परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है।
खैैरीघाट थाना अंतर्गत थैलिया गांव निवासी अवनींद्र पाल सिंह (34) पुत्र कृष्णपाल सिंह लखनऊ ट्रैफिक पुलिस में तैनात था। पिता कृष्णपाल ने बताया कि तीन दिन पूर्व पुत्र छुट्टी लेकर घर आया था। शुक्रवार देर रात सिपाही को अचानक सीने में दर्द हुआ। इस पर उसे चिकित्सकों के यहां ले गए, लेकिन चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। चिकित्सकों के मुताबिक सिपाही की हार्ट अटैक से मौत हुई है।
अवनींद्र की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। पोस्टमार्टम के बाद देर शाम को शव घर ले जाया गया। इस पर उपनिरीक्षक दयानंद यादव, अरुण कुमार द्विवेदी की अगुवाई में 10 पुलिस कर्मियों ने मृतक सिपाही को सलामी दी। उधर, मौत की सूचना पाकर जम्मू में सेना में उपनिरीक्षक के पद पर तैनात अवनींद्र के भाई देवव्रत सिंह घर के लिए रवाना हो गए हैं। अवनींद्र के परिवार में पत्नी सरिता के अलावा सात वर्ष का पुत्र आनंद व अक्षत सिंह (6) माह पिता की मौत से सदमे में हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






