बहराइच जिले : में भाजपा नेता के बेटे की लाश लखनऊ – गोंडा हाईवे पर शनिवार को अलीनगर गांव के पास कोनहटा मार्ग पर संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ी मिली। युवक की लाश मिलने की खबर मिलते ही लोगों में हड़कंप मच गया। परिजनों की सूचना पर भाजपा के नेता व कार्यकर्ता भी थाने पहुंच गए। परिजनों पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जरवलरोड थाना क्षेत्र के ग्राम रेवढ़ा निवासी भाजपा जरवल मण्डल के उपाध्यक्ष राम सिंह वर्मा का 30 वर्षीय पुत्र संतबली जरवलरोड बाजार में बाइक रिपेयरिंग का काम करता था। शुक्रवार की देर रात तक वह घर नहीं लौटा, जिससे परिजनों ने खोजबीन शुरू की। पकड़ी निवासी मृतक के ससुर सुरेश सिंह वर्मा ने बताया कि शुक्रवार रात करीब 7:30 बजे उनके पास संतबली का फोन आया था। जिसमें वह बता रहा था कि गोंडा जिले के कोतवाली करनैलगंज बेलहरी तथा बहराइच जिले के थाना कैसरगंज के मंगल मेला निवासी लोग अपने चार अन्य साथियों के साथ नोकझोंक कर रहे थे। सुरेश ने यह भी बताया कि उन्होंने वहां पहुंचकर दोनों पक्षों समझा बुझाकर वहां से हटा दिया था। इसके बाद वह अपने घर चला गया था। शनिवार को सुबह संतबली की संदिग्ध परिस्थितियों में हाईवे के किनारे अलीनगर गांव के पास कोनहटा संपर्क मार्ग पर लाश पड़ी मिली। युवक की लाश मिलने की सूचना पर परिजनों में हड़कंप मच गया। रोते-बिलखते परिजन मौके पर पहुंच गए। परिजनों के साथ गांव के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






