श्रावसती : में अभियान के तहत विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विजयी छात्रों को पुरस्कार देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया। साथ ही छात्रों को शिक्षा क्षेत्र में ऐसे ही आगे बढ़ने को प्रेरित किया गया।
ब्लाक संसाधन केंद्र जमुनहा में खण्ड शिक्षाधिकारी अखिलेश यादव की अध्यक्षता में राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत ब्लाक स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें निबन्ध, लेखन, चित्रकला, पोस्टर एवं विज्ञान, गणित क्विज प्रतियोगिताएं शामिल रही। प्रतियोगिता में पूर्व माध्यमिक विद्यालय व कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के कुल 66 बच्चों ने प्रतिभाग किया।
चित्रकला प्रतियोगिता में पूर्व माध्यमिक विद्यालय जमुनहा की छात्रा आराधना मौर्या प्रथम, पूर्व माध्यमिक विद्यालय गौसपुर की छात्रा मुस्कान द्वितीय व शिवम सोनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी तरह निबन्ध प्रतियोगिता में जमुनहा के राघवेन्द्र कुमार मिश्र प्रथम, अमन सोनी द्वितीय व आराधना मौर्या तृतीय स्थान पर रहीं। जबकि चतुर्थ स्थान पर मनवरिया के सूफियान अली, हरदत्त नगर की प्रियांशी साहू पांचवे स्थान पर रहीं। विज्ञान गणित क्विज प्रतियोगिता राघवेन्द्र कुमार मिश्रा प्रथम, कस्तूरबा की सुषमा यादव द्वितीय, कृष्ण कुमार नासिरगंज तृतीय, लाहौर कला के बच्चा लाल ने चौथा स्थान प्राप्त किया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ओमकार राना ने विजयी छात्रों को पुरस्कार देकर उत्साह वर्धन किया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






