श्रावस्ती : रिस्तेदारी में गया एक किशोर एक हफ्ते पूर्व अचानक गायब हो गया था। परिजनों ने कोतवाली भिनगा में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। शुक्रवार को गायब किशोर का शव चहलवा गांव के बाग में स्थित कुएं से बरामद हुआ।
इकौना थाना क्षेत्र के ग्राम किड़िहौना निवासी राजितराम का 12 वर्षीय पुत्र उमेश कुमार एक सप्ताह पहले अपनी बुआ के घर कोतवाली भिनगा के ग्राम चहलवा गया था। 24 जनवरी को उमेश अचानक गायब हो गया। देर रात तक जब उमेश घर नहीं आया तो परिजनों को उसकी चिन्ता होने लगी। परिजन किशोर की तलाश करने लगे। परिजनों ने पहले गांव में किशोर की तलाश की। इसके बाद आस पास के गांवों में भी किशोर को खोजा। लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं लगा। इस पर पिता राजितराम ने कोतवाली भिनगा में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। शुक्रवार को चहलवा गांव के पास एक बाग में बने कुएं के करीब कुछ लोग गए तो उन्हें कुएं से भीषण दुर्गन्ध मिली। लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया। इसके बाद उसकी पहचान कराई। मौके पर पहुंचे परिजनों ने मृतक की पहचान उमेश के रूप में की। शव मिलने से परिवार में हा हा कार मच गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






