Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Tuesday, May 20, 2025 11:09:36 AM

वीडियो देखें

गोंडा : सरकार और भारतीय बैंक संघ की नीतियों के विरोध में बैंकों में लटके ताले, कई एटीएम हो गए कैशलेस

गोंडा : सरकार और भारतीय बैंक संघ की नीतियों के विरोध में बैंकों में लटके ताले, कई एटीएम हो गए कैशलेस

गोंडा : सरकार और भारतीय बैंक संघ की नीतियों के विरोध में शुक्रवार को सभी राष्ट्रीयकृत बैंकों के अधिकारी और कर्मचार हड़ताल पर रहे। इसके चलते गोंडा में लगभग 60 करोड़ तो बलरामपुर में 100 करोड़ रुपये का कारोबार प्रभावित हुआ। ये हड़ताल शनिवार को भी जारी रहेगी।
गोंडा में शुक्रवार को पहले दिन विभिन्न बैंकों के अधिकारियों और कर्मचारियों ने इलाहाबाद बैंक के आंचलिक कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया। इसके चलते बैंकों के ग्राहकों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। कई सरकारी विभागों और निजी संस्थाओं का कामकाज भी प्रभावित हुआ। बैँकों की हड़ताल से एक दर्जन से अधिक एटीएम खाली हो गए। सहालग में लोगों को पैसों के लिए भटकना पड़ा।
भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा में परिसर में भी विरोध प्रदर्शन हुआ। बताया जा रहा है कि सरकार के अड़ियल रवैये के कारण पिछली कई वार्ताएं विफल हो चुकी हैं। इलाहाबाद बैंक स्टाफ एसोसिएशन के प्रांतीय उपाध्यक्ष एमडी सिंह ने कहा कि सरकार और आईबीए के जिद्दी रवैये कारण पिछले तीन साल से समझौता अधर में लटका है। उन्होंने कहा है कि कर्मचारियों और अधिकारियों की जायज मांगों को नहीं मानकर उनका शोषण किया जा रहा है। अधिकारी वर्ग से मंडल सचिव तरूण शुक्ला ने भी नारेबाजी की। उन्होंने कहा कि बैंकिंग बैंकों की बैंकिंग पांच दिवसीय हो और अधिकारियों के लिए कार्य के घंटे निर्धारित किये जायें।
एआईएसबीएएफ के वरिष्ठ नेता और प्रांतीय सदस्य रमेश सरन श्रीवास्तव ने कहा कि बैंकों के रिटायर्ड कर्मचारियों के पेंशन का पुनरीक्षण एवं पारिवारिक पेंशन में सुधार की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि परिचालन लाभ के आधार पर कर्मचारी कल्याण कोष का आवंटन होना चाहिए। सिंडिकेट बैंक इम्प्लाइज यूनियन के केन्द्रीय प्रतिनिधि सिद्धार्थ श्रीवास्तव ने भी अपनी मांग उठाई। इस दौरान ओमप्रकाश मिश्र, दुुर्गा प्रसाद सिंह, सचिन गुप्ता, अभय वर्मा, केबी मौर्य, कौशल कुमार, अतुल कुमार, संजीव कुमार, महेश पांडेय, संदीप गौरव चतुर्वेदी, आलोक कुमार शुक्ला, राहुल तिवारी, अरविंद यादव, मनीष मौर्य आदि मौजूद रहे।
केंद्रीय और राज्य कर्मियों से बहुत पीछे हैं बैंक कर्मी
एसबीआई की मुख्य शाखा परिसर में आयोजित विरोध प्रदर्शन में सरकार के अड़ियल रवैये का विरोध जताया गया। मुख्य शाखा सचिव अरूण कुमार सिंह ने कहा कि बैंक सभी सरकारी योजनाओं को लागू करवाने में बढ़कर हिस्सा लेता है। लेकिन वेतन के मामले में बैंक कर्मी केन्द्रीय और राज्य कर्मचारियों से काफी पीछे हैं। वहां मौजूद अन्य कर्मचारियों ने भी सरकार की नीतियों का विरोध किया। इस दौरान रमाकांत तिवारी, कुलदीप दिवाकर, आशुतोष मिश्रा, अनिल पाण्डेय, कमल कुमार मेहरोत्रा, सीडी सिंह, संजीव कुमार, अंकिता मिश्रा, नेहा सिंह, छवि वर्मा, वीके पाण्डेय, आरके श्रीवास्तव, निर्भय
शुक्रवार से दो दिवसीय महा हड़ताल के बाद भी सरकार की ओर से कोई सकारात्मक रुख न अपनाने पर बैंक यूनियनों ने बड़े आंदोलन की तैयारी की है। अब अगले 10, 11, 12, 13 मार्च को तीन दिवसीय हड़ताल एवं उस पर भी न मानने पर 01 अप्रैल से अनिश्चितकालीन हड़ताल प्रस्तावित है।
एक तरफ जहां बैंकों की हड़ताल से लोगों को परेेशानी हुई, वहीं कैश के लिए भी लोगों को काफी भटकना पड़ा। बताया जा रहा है कि जिले में सबसे अधिक एटीएम भारतीय स्टेट बैंक के हैं। लेकिन यहां हड़ताल के चलते इन एटीएम में कैश नहीं पहुंच सका। केशवपुर पहड़वा के रमेश ने बताया कि घर में शादी है। खरीदारी के लिए पैसों की जरूरत थी लेकिन बैंक बंद थे। एटीएम तो खुले थे लेकिन उनमें कैश नहीं मिले। बताया जा रहा है कि इक्का दुक्का निजी क्षेत्र के बैंकों के एटीएम में ही कैश थे लेकिन वो कुछ देर में ही खत्म हो गये। प्रथमा यूपी ग्रामीण बैक खुला जरूर रहा लेकिन पंजाब नेशनल बैंक से कनेक्टिविटी के चलते यहां भी लेनदेन प्रभावित हुआ। इस बैंक के एटीएम पंजाब नेशनल बैंक के जरिये ही काम करते हैं इसलिए ग्राहकों को परेशानी उठानी पड़ी।
मनकापुर में भी बैंकों में लगा रहा ताला
शुक्रवार को आल इंडिया इलाहाबाद बैंक ऑफीसर्स फाउडेशन के बैनर तले मनकापुर में स्थानीय शाखा कर्मी दो दिवसीय हडताल पर रहे। कार्मियो ने 01 नवंबर2017 से लंबित वेतन समझौते को अविलंब लागू करने, बैंको में पेंशन का पुनर्निरीक्षण कराने, पांच दिवसीय बैंकिंग कार्य लागू करने, समान कार्य के लिये समान वेतन दिए जाने, पारिवारिक पेंशन में वृद्धि किए जाने, नई पेंशन स्कीम को निरस्त किए जाने समेत अन्य मांगे की हैं। इस मौके पर कामरेड गनेश कुमार, अजय कुमार, शांतनु कुमार, अभिषेक, अमित सिंह, प्रेम कुमार, रिषभ, राजन, रंजीत पुजारी, राजनीश आदि लोग मौजूद रहे।
बैंकों की हड़ताल के कारण एटीएम में कैश पहुंचाने की सुविधा प्रभावित हुई है। सोमवार से स्थिति सामान्य हो सकेगी।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *