गोंडा : में वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने ससुराल आए बहराइच निवासी युवक की तरबगंज में मफलर से गला कसकर हत्या कर दी गई। गुरुवार सुबह सड़क के किनारे से उसका शव बरामद किया गया। ससुर की तहरीर पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है।
बहराइच जिले के हरदी थाना क्षेत्र के गांव औराही निवासी वंशराज सिंह पुत्र जगेसर अपने ससुराल तरबगंज के बौरिहा में एक तिलकोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने आया था। तिलक व विवाह में कम समय होने के कारण वह यहीं ससुराल में रूका था। बुधवार शाम वह गांव के ही कुछ लोगों के साथ देखा गया था। गुरुवार सुबह बौरिहा गांव के पास सड़क किनारे उसका शव बरामद हुआ। घटना की सूचना पर एसपी आरके नैय्यर डॉग स्क्वाएड व फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। एसपी ने एसओ तरबगंज विद्यासागर वर्मा को अभियुक्तों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। मृतक के ससुर राम प्रताप सिंह ने गांव के ही सुरजीत, प्रहलाद व राम प्रवेश के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया। तरबगंज पुलिस ने तेजी दिखाते हुए हत्या में नामजद अभियुक्त सुरजीत पुत्र राम अवध व प्रहलाद पुत्र सन्ते को गिरफ्तार कर लिया है। एसओ ने बताया कि तीसरे अभियुक्त राम प्रवेश की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






