गोंडा : में 21 जनवरी को कैथीघाट पैंटून पुल के पास हुए नाव हादसे में घटनास्थल से लगभग 14 किलोमीटर दूर गुरुवार को नवाबगंज थाना क्षेत्र के ढेमाघाट से लगभग चार किलोमीटर आगे सरयू नदी के किनारे लापता तीन किसानों में से एक का शव बरामद किया गया है। शव की शिनाख्त ऐली-परसौली के किसान जगन्नाथ के रूप में की गई है। पुलिस ने बताया कि अभी दो लापता और किसानों की तलाश का फिर से प्रयास शुरू कर दिया गया है।
पुलिस ने बताया गुरुवार को स्थानीय नाविकों ने शव के बारे में सूचना दी। इतना ही नहीं उसे थाने लाकर पुलिस के सुपुर्द भी किया। थाना निरीक्षक ओमप्रकाश सिंह चौहान ने बताया जगन्नाथ के शव की पहचान उनके घर वालों द्वारा करा ली गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा जा रहा है। उन्होंने बताया शेष अन्य नत्थाराम व केशवराम की तलाश की जा रही है।
यह हुआ था हादसा : 21 जनवरी को 20-21 सवारों से भरी एक नाव सरयू नदी में पीपे के पुल से टकराकर डूब गई थी। इसमें नत्थाराम, जगन्नाथ व केशवराम का शव काफी प्रयास के बाद भी नहीं मिल सका था। तीनों व्यक्तियों के नदी के उस पार खेत थे। जिनकी वे रात भर वहां रहकर रखवाली करते थे और रोजाना सुबह चारा पानी लेकर घर वापस आते थे। हमेशा की तरह मंगलवार को भी वे लोग चारा लेकर गांव वापस आ रहे थे कि नाव पीपे के पुल से टकराकर टूट गई और वहीं पर नाव पलट गई। नाव पर मौजूद लगभग 22-23 लोगों में कुछ लोग तो पीपे के पुल की रस्सी पकड़कर बच गए, वहीं कुछ लोगो ने तैरकर अपनी जान बचाई। रुदौली के रहने वाले शिक्षक संदीप गुप्ता की मौत हो गई थी। हादसे के कुछ दिनों बाद डूबी हुई नाव को स्थानीय लोगों ने निकाल लिया था। जगन्नाथ का शव मिलने के पश्चात अब स्थानीय लोगों को जगन्नाथ और केशव राम के भी मिलने की आशा जग गई है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






