गोंडा : में बाल विकास व पुष्टाहार विभाग की ओर से गुरुवार को आंगनबाड़ी केन्द्रों पर गोद भराई दिवस का आयोजन हुआ। मंगल गीतों के साथ गर्भवती महिला को उपहार के रूप में पोषण की थाली दी गई है। जिसमें गुड़, चना, हरी पत्तेदार सब्जियां, आयरन की गोली, पोषाहार व फल आदि शामिल हैं।
आंगनवाड़ी केंद्र इमलिया मिश्र प्रथम व द्वितीय की आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों ने संयुक्त रूप से गोद भराई कार्यक्रम का आयोजन किया। इस मौके पर दो गर्भवती महिलाओं की गोद भराई कराई गई। आंगनबाड़ी कार्यकर्त्री सरिता कुमारी ने बताया कि महिलाओं को उपहार स्वरुप पोषण की थाली भेंट की गयी, जिसमें सतरंगी थाली व अनेक प्रकार के पौष्टिक भोज्य पदार्थ शामिल थे। गर्भवती महिलाओं को चुनरी ओढ़ाकर और टीका लगाकर महिलाओं की गोद भराई की रस्म पूरी की गई। सभी महिलाओं को अच्छे सेहत के लिए पोषण की आवश्यकता व महत्व के बारे में जानकारी दी गई। पोषण सखी मोनिका श्रीवास्तव ने गर्भवती महिलाओं को गर्भधारण से लेकर बच्चे के जन्म तक बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में बताया। जिला पोषण विशेषज्ञ डॉ. अमित त्रिपाठी ने महिलाओं को प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, जननी सुरक्षा योजना, मातृ शिशु सुरक्षा कार्ड, प्रसव पूर्व देखभाल, एनीमिया की रोकथाम व पौष्टिक आहार के संबंध में जानकारी दी। इस मौके पर आंगनबाड़ी सुपरवाइजर शशि रानी श्रीवास्तव आदि रहीं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






