गोंडा : नौकरी के लिए घर बार छोड़कर जिले के विद्यालय में बतौर शिक्षक तैनाती लेने वालों को जब घर वापसी का रास्ता दिखा तो सभी में घर वापसी की अकुलाहट झलकने लगी है। गुरुवार को शिक्षकों के अन्तर जनपदीय तबादले से पहले बीएसए दफ्तर पर आवेदकों की काउंसलिंग का मौका था। पहले दिन 850 शिक्षक शिक्षिकाओं ने सुबह आठ बजे से ही विभाग के काउंसलिंग स्थल पर लाइन लगाना शुरू कर दिया। दस बजते बजते पूरा बीएसए दफ्तर भरी भीड़ से घिरा मिला।
गुरुवार को काउंसलिंग का पहला दिन दिन था ऐसे में नगर क्षेत्र समेत सदर तहसील के सभी ब्लॉक झंझरी, पण्डरी कृपाल, मुजेहना, इटियाथोक व रुपईडीह के शिक्षकों ने काउंसलिंग कराई। इस दौरान सभी खण्ड शिक्षा अधिकारी जुटे मिले।
भारांक के प्रमाण पत्रों का हुआ सत्यापन : भारांक के प्रमाण पत्रों का सत्यापन अफसरों ने किया। इसके लिए भारांक की मूल कॉपी मांगी गई जिसका मिलान किया और आवेदकों से पूछताछ करने के बाद ही सत्यापन किया गया।
सुरक्षा के लिए महिला कांस्टेबल की भी रही तैनाती : सुरक्षा के लिए महिला कांस्टेबल की तैनाती भी बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर रही। शिक्षिकाओं के साथ महिला पुलिस बल सहयोग करता दिखा। वहीं पर पुलिस के जवान भीड़ पर काबू पाने के लिए डटे रहे।
अभी जिले के अन्य ब्लॉकों के लिए होगी काउंसलिंग : दूसरे दिन 31 जनवरी को करनैलगंज व मनकापुर के तहसील क्षेत्र में कार्यरत शिक्षकों को काउंसलिंग कराने के लिए आमंत्रित किया गया है। जिसमें विकास खण्ड करनैलगंज, परसपुर, हलधरमऊ, कटराबराजार, मनकापुर, छपिया व बभनजोत के शिक्षक काउंसलिंग करा सकेंगे। आखिरी दिन 1 फरवरी को तरबगंज तहसील के अर्न्तगत आने वाले ब्लॉक तरबगंज, बेलसर, नवाबगंज व वजीरगंज के शिक्षकों को मौका दिया जाएगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






