उत्तर प्रदेश / बहराइच से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार शबनम सिद्दीकी की रिपोर्ट
बलरामपुर : गन्ना लदा ट्राला के नीचे दबकर ट्रैक्टर चालक की घटनास्थल पर मौत हो गई। मंगलवार रात करीब 11 बजे स्थानीय कोतवाली के ग्राम दुभरा निवासी दयाराम उर्फ लाला (30) पुत्र दानीराम 30 दुभरा क्रय केंद्र से ट्राले में गन्ना लेकर इटईमैदा बजाज चीनी मिल जा रहा था। बजाज मिल के निकट पुल के मोड़ पर चालक को झपकी आ गई। चालक का हाथ स्टेयरिंग से छूट गया। ट्राला का पहिया चालक के ऊपर गिरने से मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचित कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना की सूचना पाते ही परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






