तेजी से फैल रहे चीन से कोरोना वायरस को लेकर यूपी के अंतिम छोर भारत नेपाल सीमा पर जिला चिकित्साधिकारी महाराजगंज एसडीएम निचलौल अभय लाल गुप्ता सहित डाक्तरो की टीम ठूठीबारी सीमा पर पहुँच कर भयानक संक्रमित वायरस कोरोना की नेपालियो की जाच की। साथ ही कोरोना वायरस की लक्षण व बचाव की जानकारी भी दी।