गोंडा : में परसपुर-बेलसर मार्ग पर चंदईपांडेय पुरवार के पास मंगलवार की सुबह दो ट्रकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। जिसमें दोनों ट्रकों के चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। ट्रकों की भिड़ंत से परसपुर-बेलसर मार्ग पर जाम लग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी मंगाकर ट्रकों को सड़क से किनारे कराया। तब जाकर आवागमन बहाल हो सका।
प्रभारी निरीक्षक रामअवतार सिंह यादव ने बताया कि मंगलवार की सुबह करीब 5 बजे परसपुर-बेलसर मार्ग पर ग्राम चंदईपांडेपुरवा के पास दो ट्रकों में भिड़ंत हो गई। जिसमें ट्रकों के चालक सतीश यादव (25) निवासी जनपद कुशीनगर, कसया व रंजीत यादव (26) जनपद अंबेडकर नगर बेवाना दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को सीएचसी भेजा। जहां से दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। ट्रक चालक सतीश यादव के भाई विपिन यादव ने बताया कि उसका भाई लोडिंग के लिये खाली ट्रक लेकर आ रहा था। तभी चंदईपांडेयपुरवा के पास सामने से आ रहे ट्रक से भिड़ंत हो गई।
हादसे में मां-बेटे जख्मी
बेलसर-गोंडा मार्ग पर आजाद नगर के पास मंदिर दर्शन के लिए बाइक से जा रहे मां-बेटे को ट्रैक्टर ट्रॉली ने टक्कर मार दी। जिससे दोनों घायल हो गए। कोतवाली देहात क्षेत्र के माधवपुर निवासी रामबाबू पांडे अपनी मां सरला पांडे के साथ बाइक से उत्तरी भवानी मंदिर दर्शन को जा रहा था। रास्ते में आजाद नगर के पास ट्रैक्टर ट्रॉली ने उसे टक्कर मार दी। जिससे दोनों घायल हो गए।
दोनों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दूसरी घटना में मंगलवार की सुबह बिश्नोहरपुर गांव निवासी अजय कुमार बाइक से अपने घर से बाजार आ रहा था। रास्ते में बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे कंटीले तार पर जा गिरी। जिससे वह घायल हो गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






