उत्तर प्रदेश / बहराइच से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार शबनम सिद्दीकी की रिपोर्ट
बहराइच जिले : में भू माफिया ने कैसरगंन के नायब तहसीलदार के पुराने तहसील परिसर में स्थित आवास का ढहाकर उसमें लगी लाखों की लकड़ियों के लट्ठे निकाल गायब कर दिए। इसकी तहसील की ओर से थाने में तहरीर दी गई है।
तहसील मुख्यालय कैसरगंज के ठीक बगल स्थित डिहवा शेर बहादुर सिंह गांव स्थित तहसील परिसर में बने नायब तहसीलदार के पुराने आवास का भवन जर्जर था जिसे सोमवार रात भू माफिया ने ढहाकर उसमें लगी साखू व सागौन की कीमती लकड़ियां निकाल ले गए। इस आवास से चंद कदमों की दूरी पर थाना व तहसील स्थित है। राजस्व का पुराना भवन बरसों से जर्जर अवस्था में निष्प्रयोज्य था।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






