बहराइच जिले : में परिषदीय विद्यालयों के निरीक्षण के दौरान अक्सर देखा जाता है कि जिलाधिकारी शम्भु कुमार छात्र-छात्राओं व टीचर्स को स्वयं गणित पढ़ाकर बच्चों को गणित पढ़ाने के आसान व व्यवहारिक तरीकों की सीख देते रहे हैं, लेकिन ऐसा पहली बार हुआ कि मध्यान्ह भोजन योजना टास्क फोर्स बैठक में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा खत्म होने के उपरान्त शिक्षा की गुणवत्ता पर चर्चा प्रारम्भ होते ही जिलाधिकारी के गणित प्रेम ने जोश मारा। व्हाइट बोर्ड का प्रबन्ध किया गया और डस्टर व मार्कर थामे डीएम शिक्षक की भूमिका में नजर आए।
कलेक्ट्रेट सभागार में संचालित किए गए अस्थाई क्लास रूम में छात्र-छात्राओं की भूमिका में जिले के सभी खण्ड शिक्षा अधिकारी गुड स्टूडेन्ट की भांति जिलाधिकारी के सामने बैठे थे। जिलाधिकारी सर्वप्रथम सात अंकों की गिनती 7890292 व्हाइट बोर्ड पर लिखी और सामने बैठे छात्र-छात्राओं अर्थात खण्ड शिक्षा अधिकारियों को उसमें से 6986493 घटाने का निर्देश दिया। प्रथम दृष्टया तो यह सवाल बहुत ही आसान दिख रहा था लेकिन सभागार में बैठे खण्ड शिक्षा अधिकारियों के माध्यम से जिलाधिकारी परिषदीय स्कूल के बच्चों को यह सिखाना चाहते थे कि जब भी किसी छोटी संख्या में से बड़ी संख्या को घटाना हो तो बांई ओर के अंक से कैरी करने के पश्चात अवशेष अंक को अंक के ऊपर दर्शाने जैसी बेसिक बातें छात्र-छात्राओं को ज़रूर बताएं जिससे सभी छात्र-छात्राएं अति उत्साह में आकर जोड़-घटाव करते समय गणित के बेसिक सिद्धान्त को नज़रअंदाज़ न कर सकें और महत्वपूर्ण अवसरों पर उनसे छोटी-छोटी गल्तियां न हों।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






