बलरामपुर : जिले में बिना मान्यता चल रहे विद्यालयों की यहां भरमार है। कान्वेंट के नाम पर अभिभावकों की जेब ढीली की जा रही है। जिले में बिना मान्यता के करीब डेढ़ सौ से अधिक विद्यालय संचालित हैं। जिले में ढाई दर्जन से अधिक ऐसे स्कूल संचालित है जिनको बेसिक शिक्षा महकमा ने प्राइमरी शिक्षण की मान्यता दे रखी है। ऐसे विद्यालय विभागीय मिलीभगत से हाईस्कूल तक कक्षाएं संचालित कर रहे हैं जो पूरी तरह नियम विरुद्ध है। कमोबेश यही हाल आठवीं मान्यता वाले स्कूलों का है जो दसवीं व इंटरमीडिएट की कक्षाएं संचालित कर रहे हैं। ऐसे स्कूलों पर न तो बेसिक और न ही माध्यमिक शिक्षा महकमा के अधिकारी कार्रवाई करने की हिम्मत जुटा पा रहे हैं। बीएसए महेन्द्र कनौजिया ने बताया कि जिले में बिना मान्यता के स्कूल संचालन पर अभियान चलाकर रोक लगाई जाएगी। कोई भी स्कूल बिना मान्यता के संचालित नहीं होने दिया जाएगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






