बहराइच जिले : में जरवलरोड में शनिवार को हाईस्कूल का एक छात्र रेलवे लाइन पार कर रहा था। इसी दौरान ट्रेन आ गई। ट्रेन से कटकर छात्र की मौके पर ही मौत हो गई।
गोंडा जिले के करनैलगंज कोतवाली अंतर्गत ग्राम गौरा नकहरा निवासी सोनू (17) पुत्र अट्टन जरवलरोड में स्थित किसान इंटर कालेज में कक्षा 10 का छात्र था। सोनू शनिवार दोपहर में 12 बजे जरवलरोड रेलवे स्टेशन चीनी मिल के निकट गोंडा-लखनऊ मार्ग पर रेल प्रखंड पर चल रहा था। छात्र मोबाइल से बात करते हुए लाइन पार कर रहा था। इसी दौरान लखनऊ से गोंडा जा रही मालगाड़ी आ गई।
मालगाड़ी की चपेट में आकर सोनू की रेलवे क्रासिंग गेट संख्या 296 के पास कटकर उसकी मौत हो गई। सूचना पुलिस को दी गई। उपनिरीक्षक बृजेश चौबे ने बताया कि अप और डाउन रेलवे लाइन के बीच में मिले कापी व रजिस्टर व मोबाइल से छात्र की पहचान हुई है। परिवारीजनों को सूचना दे दी गई है। जीआरपी के प्रभारी निरीक्षक रमेश कुमार यादव ने शव को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






