बहराइच जिले : में आचार्य नरेन्द्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्व विद्यालय कुमारगंज अयोध्या के कुलपति प्रोफेसर विजेन्द्र सिंह व निदेशक प्रसार डॉ. एपी राव पहली बार शनिवार की दोपहर नवसृजित कृषि विज्ञान केन्द्र नानपारा पहुंचे। कुलपति ने केन्द्र प्रक्षेत्र का भ्रमण कर यहां उत्पादित की जा रहीं गेहूं की 22 नई प्रजातियों का निरीक्षण किया। उन्होंने केन्द्र पर सुविधाओं व संसाधन न होने के बावजूद किए जा रहे बेहतर उत्पादन की सराहना की।
इस दौरान कृषक गोष्ठी क्षमता परियोजना के किसानों को सब्जियों, गृह वाटिका के अलावा गेहूं, सरसों, मसूर की नई प्रजातियों को लगाकर अधिक उत्पादन हासिल करने के सुझाव भी दिए गए। इस कृषि विज्ञान केन्द्र पर सुविधाएं न होने के बावजूद बीजों का उत्पादन कर नेपाल सरहद पर स्थित छह विकास खण्डों के किसानों को गेहूं, मसूर, मटर, जौ, मसूर व सरसों की नई प्रजातियों के बीज, सब्जियों के बीज व पौध उपलब्ध कराए जा रहे हैं। वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक वीपी शाही ने कुलपति को जानकारी दी कि क्षमता परियोजना के तहत अनुसूचित जनजाति के यहां प्रशिक्षण, गोष्ठी व पोषण वाटिका स्थापना की जानकारी देकर किसानों को पे्ररित किया जा रहा है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






